
पिछले 9 महीने ( लगभग 282) दिन से अंतरिक्ष (स्पेस स्टेशन) में फंसी भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स जल्द ही धरती पर लौट सकती है। नासा और स्पेस-एक्स (NASA and SpaceX) ने सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को धरती पर वापस लाने के लिए अपना स्पेसक्राफ्ट भेज दिया है। नासा और स्पेसएक्स ने शुक्रवार (14 मार्च, स्थानीय समयानुसार) को एक महत्वपूर्ण क्रू मिशन लॉन्च किया।
बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर जून 2024 से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे हुए हैं। दोनों जून बोइंग के स्टारलाइनर पर सवार होकर आईएसएस के लिए आठ दिवसीय मिशन पर गए थे।
समाचार एजेंसी सीएनएन के अनुसार, फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से शुक्रवार शाम 7:03 बजे (स्थानीय समयानुसार) फाल्कन 9 रॉकेट ने सफलतापूर्वक उड़ान भरी। रॉकेट के शीर्ष पर क्रू ड्रैगन कैप्सूल स्थापित था, जिसमें चार सदस्यीय टीम सवार थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 19 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) छोड़ सकते हैं।
सुनीता विलियम्स कब लौटेंगी धरती पर
15 मार्च को जब उनका अंतरिक्ष यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर पहुंचेगा और डॉक करेगा, तो चारों नए अंतरिक्ष यात्री कुछ दिन समायोजन में बिताएंगे। इसके बाद वे क्रू-9 से कार्यभार संभालेंगे। क्रू-9 के सदस्य, जिनमें सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर शामिल हैं, 19