सूरजपुर। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के दिशानिर्देशन में आज जिला एवं सत्र न्यायालय सूरजपुर, कुटुम्ब न्यायालय सूरजपुर, तालुका न्यायालय प्रतापपुर एवं जिले के समस्त राजस्व न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। आज के नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय के कोर्ट कक्ष से माननीय श्री गोविन्द नारायण जांगड़े, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सूरजपुर, द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। द्वीप प्रज्वलन कार्यक्रम में समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं बैंक, नगरपालिका विद्युत विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आज के नेशनल लोक अदालत में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सभी कोर्ट में भ्रमण करते हुए सभी पीठासीन अधिकारीयों एवं नियुक्त सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा प्रकरण में राजीनामा कराने का प्रयास करने हेतु निर्देशित किया। आज के नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित आपसी विवाद के मामले, व्यवहार वाद, मोटर दुर्घटना दावा, परिवारिक विवाद, जिला न्यायालय में वर्षों से लंबित राजस्व प्रकरणों एवं बैंक ऋण, विद्युत, जल के बकाया देयकों का प्रीलिटिगेशन प्रकरणों को खण्डपीठों के समक्ष रखे गये थे। प्रकरणों के निराकरण हेतु जिले में कुल 32 खण्डपीठ गठित किये गये थे। नेशनल लोक अदालत में समस्त न्यायालयों से 1850 लंबित प्रकरण एवं 26032 प्री-लिटिगेशन प्रकरण विचारार्थ में रखे गये थे। जिसमें कुल 20018 प्रकरण के पक्षकारों में आपसी समझौते के आधार पर सफलता पूर्वक निराकरण कर कुल 32557237/- रूपये का जिला सूरजपुर द्वारा अवार्ड पारित किया गया। लोक अदालत में कुल 20018 प्रकरणों से संबंधित पक्षकारगण लाभान्वित हुये।