म्यूचुअल फंड में निवेशकों की संख्या घटी, सिर्फ 29,303 करोड़ रुपये का निवेश, जानिए कितने लाख करोड़ का घाटा

Equity Mutual Fund: फरवरी 2025 में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 29,303 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो जनवरी 2025 की तुलना में 26.1% कम है. जनवरी में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 39,687 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था.
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, फरवरी में सभी तरह की म्यूचुअल फंड स्कीमों में कुल 40,063 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो दर्ज किया गया, जबकि जनवरी में यह 1.88 लाख करोड़ रुपये था. यानी, फरवरी में कुल इनफ्लो में 1.47 लाख करोड़ रुपये की कमी आई.
AUM में गिरावट
जनवरी में म्यूचुअल फंड के कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में 7% की गिरावट आई और यह 64.53 लाख करोड़ रुपये रह गया, जबकि जनवरी में यह 67.25 लाख करोड़ रुपये था.
लगातार 48वें महीने निकासी से ज्यादा निवेश (Equity Mutual Fund)
ओपन-एंडेड इक्विटी फंड में शुद्ध प्रवाह लगातार 48वें महीने सकारात्मक बना हुआ है, यानी 48 महीनों से निकासी से अधिक निवेश दर्ज किया गया है. थीमैटिक/सेक्टोरल और फ्लेक्सी कैप फंड्स में ज्यादा निवेश देखने को मिला.
SIP निवेश में मामूली गिरावट (Equity Mutual Fund)
फरवरी में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के माध्यम से मासिक निवेश 26,000 करोड़ रुपये के स्तर से थोड़ा नीचे रहा. इस महीने SIP योगदान 25,999 करोड़ रुपये रहा, जबकि जनवरी में यह 26,400 करोड़ रुपये था.
म्यूचुअल फंड AUM क्या है? (Equity Mutual Fund)
म्यूचुअल फंड हाउस द्वारा रखी गई प्रतिभूतियों के मौजूदा बाजार मूल्य को एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) कहा जाता है.