PL 2025: रोहित शर्मा के तबाही मचाएगा 22 साल का ये हीरो, कड़क छक्के लगाने में है माहिर

IPL 2025, Robin Minz: आईपीएल 2025 में सभी की नजर मुंबई इंडियंस के रॉबिन मिन्ज रहने वाली है. उनके पास आईपीएल के इतिहास में आदिवासी क्रिकेटर के रूप में यह एक बड़ा मौका रहने वाला है.
IPL 2025, Robin Minz: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की तैयारी पूरी हो चुकी है. 22 मार्च से 18वें सीजन का आगाज होना है. ये मंच युवा खिलाड़ियों के लिए बेहद खास होता है, हर सीजन एक ना एक खिलाड़ी ऐसा निकलता है, जो अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लेता है. इस बार एक ऐसा ही खिलाड़ी मैदान में दिखेगा, जो लंबे-लंबे छक्के ठोकने के लिए जाना जाता है, कोई इस खिलाड़ी को क्रिस गेल तो कोई महेंद्र सिंह धोनी कहता है. आखिर कौन है ये प्लेयर, आइए नीचे विस्तार से जानते हैं.
दरअसल, आईपीएल 2025 के आगाज में भले ही 9 दिन बचे हों, इससे पहले 22 साल के युवा क्रिकेटर रॉबिन मिन्ज ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. मुंबई इंडियंस के इस नए सितारे ने नेट्स पर गेंदबाजों की धुलाई शुरू कर दी है. यह विकेटकीपर बल्लेबाज अपने दमदार शॉट्स से छक्कों की बरसात कर रहा है. यही है कि फैंस उन्हें मैदान पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
2024 में भी चर्चा में थे रॉबिन मिन्ज
रॉबिन मिन्ज आईपीएल के लिए नया नाम नहीं हैं. IPL 2024 में उन्हें गुजरात टाइटंस ने 3.20 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा था, लेकिन उस सीजन वो बाइक एक्सीडेंट के चलते मैदान पर नजर नहीं आए थे. अब मुंबई इंडियंस ने उन्हें मात्र 65 लाख रुपये में अपनी टीम से जोड़ा है. फैंस को उम्मीद है कि मिंज अपने प्रदर्शन से सभी को मनोरंजन करेंगे.