
Bhagyashree को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. होली से पहले एक्ट्रेस के साथ एक बड़ा हादसा हो गया है. पिकलबॉल खेलते समय भाग्यश्री (Bhagyashree) को एक खेल के दौरान गंभीर चोट लग गई है. जिसके बाद तुरंत उन्हें सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हॉस्पिटल से एक्ट्रेस की फोटोज वायरल हो रही है.
खेल समय लगी गंभीर चोट
बता दें कि हॉस्पिटल से भाग्यश्री (Bhagyashree) की बिस्तर पर लेटी हुई फोटो सामने आई है. एक्ट्रेस के माथे पर एक गंभीर चोट लगी दिख रही है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि, ‘भाग्यश्री का दुर्भाग्यवश पिकलबॉल खेलते समय एक्सीडेंट हो गया. जिससे उनके माथे पर गहरी चोट लग गई. उनकी सर्जरी हुई और उन्हें 13 टांके लगे.’
हॉस्पिटल में सर्जरी के बाद भाग्यश्री (Bhagyashree) की हालत स्थिर बताई जा रही है. इस फोटोज में भाग्यश्री (Bhagyashree) एक में सेल्फी लेती भी नजर आ रही है. इस सेल्फी में उनके माथे पर एक पट्टी लगी दिख रही है. इस फोटो को देखने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है.
दो बच्चों की मां हैं भाग्यश्री
बता दें कि भाग्यश्री (Bhagyashree) ने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ (Maine Pyar Kiya) से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. इस फिल्म में वो सलमान खान के साथ नजर आई थी. ‘मैंने प्यार किया’ (Maine Pyar Kiya) दोनों की पहली ही फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. साल 1990 में हिमालय दासानी से लव मैरिज करने के बाद एक्ट्रेस ने एक्टिंग से दूरी बना ली.