फिल्म-जगत

5 ऐसे भोजपुरी गाने जिस पर झूमने पर मजबूर हो जाएंगे आप

देश भर में आज होली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर गले मिलकर होली की बधाई दे रहे हैं. होली, लोगों के सबसे पसंदीदा त्योहारों में से एक है. इस मौके पर लोग जमकर नाचते गाते और झूमते हैं, लेकिन इस मौके पर भोजपुरी गानों (Bhojpuri Holi Songs) के बिना होली का त्योहार अधूरा लगता है. ऐसे में आज इस खास मौके पर आपको PAWAN SINGH के 5 भोजपुरी के गानों की लिस्ट बताते हैं, जिनसे होली का मजा दोगुना हो जाएगा.

लाहे लाहे रंगब

लाहे लाहे रंगब… सॉग को पवन सिंह और भोजपुरी सिंगर Aarohi Bhardwaj ने गाया है. यह होली के लिए यह बेस्ट भोजपुरी सॉन्ग है. Chhote Baba (Basahi) ने इस गाने में म्यूजिक दिया है. इस गाने पर आप झूमने को मजबूर हो जाएगा.

“सलवरवा लाले लाल”

“सलवरवा लाले लाल” गाने को पवन सिंह और शिवानी सिंह ने गया है और इस गाने को म्यूजिक दिया है Priyanshu Singh ने

“कमरिया हिला रे”

Back to top button