कानूनराजनीती

हॉस्टल अधीक्षक को ग्रामीणों ने घेरा, क्यों पुलिस के बिगड़े बोल

सूरजपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहला और दूसरा चरण का चुनाव सम्पन्न हो चुना है वही कल तीसरे चरण का चुनाव होना है इसी बीच एक बड़ी खबर ओड़गी ब्लॉक के कैरोटी B से आ रहा है जहां आरक्षक के निजी वाहन से हॉस्टल अधीक्षक द्वारा शराब बाटने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। दरअसल ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए हॉस्टल अधीक्षक को शराब बाटने का आरोप लगाया और गांव में गाड़ी और अधीक्षक को घेर लिया गया वही घटना की जानकारी चेंद्रा पुलिस को लगी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच के जांच करने लगी इसी बीच ग्रामीण और पुलिस के बीच घंटों बहस देखने को मिली जिसके बाद हालात को देखते हुए भैयाथान थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया जिसके बाद माहौल शांत हुआ फिलहाल पुलिस ने पंचनामा बना कर आगे की जांच कर रही है

देर रात हॉस्टल अधीक्षक क्या कर रहा था दूसरे गांव में

एक ओर जहां इस पूरे मामले में ग्रामीणों ने आरक्षक की निजी गाड़ी में शराब रख कर अधीक्षक पर शराब बाटने का आरोप लगा रहे है तो अधीक्षक ड्यूटी हॉस्टल और गांव छोट कर देर रात उस गांव में क्या कर रहे थे यह एक बड़ा सवाल है वही अधीक्षक इस पूरे मामले में गोल मोल जवाब देते नजर आ रहे है।

चौकी प्रभारी के बिगड़े बोल

घटना के गंभीरता को समझते हुए जिस प्रकार पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची वही आरक्षक की गाड़ी होने की वजह से पुलिस और ग्रामीणों के बीच घंटों विवाद भी देखने को मिला वही ग्रामीणों से चौकी प्रभारी ने भी अपना ध्वंस दिखाते दिखे ग्रामीण जब पूरे घटना की वीडियो बना रहे थे वही प्रभारी उन्हें कहने लगे वीडियो क्यों बना रहे हो चोरी डकैती कर रहे है क्या यही नहीं जब ग्रामीणों ने गाड़ी जप्त कर जांच करने की बात कही तब भी प्रभारी के जुबान नहीं संभले और कहने लगे क्या है इसमें जप्ती करूं कर ले जप्ती बताता हु वही यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कही न कही पुलिस की छवि खराब होते दिख रही है एक जिम्मेदार पद में बैठे प्रभारी का इस तरह ग्रामीणों पर ही चढ़ाई करना बेहतर पुलिसिंग की असलियत दिखाती है,

अब तक नहीं हुई कार्यवाही

वही पुलिस की माने तो इस पूरे मामले में जांच चल रही है घटना को 12 घंटा बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है यह भी एक बड़ा सवाल है आखिर क्या आरक्षक की गाड़ी है इस लिए या कोई और दबाव यह तो रहस्य ही बन गई है

Back to top button