होली पर महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का ‘गोलगप्पा धमाल’1000 पानी पुरी खाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड!
रंगों के बीच स्वाद का तड़का, मंत्री के जलवे के आगे महिलाएं हुईं फेल, विपक्ष ने साधा निशाना
सूरजपुर (होस)– होली के हुड़दंग के बीच छत्तीसगढ़ की महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ऐसा धमाल मचाया कि पूरा शहर दंग रह गया! रंग-गुलाल की मस्ती के बीच जब मंत्री जी ठेले के सामने बैठीं, तो किसी को अंदाजा नहीं था कि वे इतिहास रचने वाली हैं। देखते ही देखते उन्होंने एक के बाद एक 1000 गोलगप्पे चट कर डाले और अपना नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवा लिया।
गोलगप्पा ठेले पर मचा कोहराम, महिलाओं की होड़!
मंत्री जी के इस कारनामे के बाद सूरजपुर में गोलगप्पे ठेले पर ऐसी अफरा-तफरी मची कि दुकानें खाली हो गईं! जैसे ही लोगों को पता चला कि लक्ष्मी राजवाड़े ‘गोलगप्पा चैलेंज’ में उतरी हैं, भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाएं एक-दूसरे को धकियाने लगीं, “हटो-हटो, हम भी खाएंगे!” लेकिन मंत्री जी की रफ्तार के आगे कोई टिक नहीं पाया।कुछ महिलाएं तो गोलगप्पे खाते-खाते रंगों में लथपथ हो गईं, तो कुछ की हालत ‘तेज़ मिर्ची’ के कारण खराब हो गई। लेकिन मंत्री जी बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ती रहीं और 1000 गोलगप्पे पूरा कर ही दम लिया।
विपक्ष ने साधा निशाना
जैसे ही विपक्ष में बैठे कांग्रेस की नगर पालिका अध्यक्ष को इसकी जानकारी मिली कि मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े 1000 गोलगप्पे खाने का रिकॉर्ड बनाई तो वैसे ही बयान बाजी का दौर शुरू हो गया नगर पालिका अध्यक्ष कुसुम लता राजवाड़े ने कहा कि इसमें सत्ता की साजिश है और गोलगप्पे दुकान वाले को ABCD का डर दिखाकर उसे फर्जी गिनती करवाया है नहीं तो मैं खुद 2000 गोलगप्पे खा लूंगी ऐसा है तो मेरा चैलेंज स्वीकार करें मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मैं तैयार हूं
सोशल मीडिया पर ‘गोलगप्पा क्वीन’ के नाम से ट्रेंड हुईं लक्ष्मी राजवाड़े!
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का यह रिकॉर्ड रातों-रात सोशल मीडिया पर छा गया। ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आप खोजें कही तो मिल जाएगी अब देखना यह होगा कि यह रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज होता है या सिर्फ एक चुनावी चर्चा बनकर रह जाता है। लेकिन फिलहाल, सूरजपुर में हर ठेले वाले का कहना है – गोलगप्पे खत्म हो गए, मंत्री जी सब खा गईं!