बीते दिनों डॉक्टर नशे में अब लिपिक आखिर कब तक नशे में करेंगे कर्मचारी ड्यूटी जिम्मेदार कौन???
सूरजपुर। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर का नशे में ड्यूटी करने का मामला अभी थमा ही नहीं था, की अब लिपिक का नशे की हालत में मितानिनों से मारपीट करने मामला सामने आया है,,वही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कार्रवाई करने की बात कर रहे है, दरअसल सूरजपुर का स्वास्थ्य विभाग इन दिनों अपने कर्मचारीयों की वजह से सुर्खियों में हैं, बीते दिनों गर्भवती महिलाओं और बच्चों के अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर नशे की हालत में धुत मिले थे, जिसपर अब तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई है,,वही CMHO कार्यालय के आवक जावक में पदस्थ लिपिक वाई0 जे0 लकड़ा का नशे की हालत में मितानिन महिलाओं से मारपीट करने की बात सामने आई है,,बता दें कि पिछले कई दिनों से अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर थी, जहां प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर आज हड़ताल समाप्त कर दिया गया और काम पर लौटने का ज्ञापन देने CMHO कार्यालय पहुंचे हुए थे, ज्ञापन देकर महिलाएं आवक जावक में पदस्थ लिपिक के साथ फ़ोटो लेना चाह रही थी, की इतने में लिपिक भड़क गया और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा, मितानिनों ने जब इस बात को लेकर आपत्ति की तो नशे में धुत लिपिक वाई0 जे0 लकड़ा ने महिलाओं के साथ मारपीट कर दी, जिससे एक महिला के हाथ में गंभीर चोट आई, तो कुछ और महिलाओं के साथ भी मारपीट करने का आरोप है,,घटना के बाद CMHO कार्यालय में मितानिनों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस भी पहुंची , वहीं स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अधिकारी के समझाइश के बाद महिलाएं मानी, और लिपिक पर कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत स्वास्थ्य विभाग और कोतवाली थाने में दी है,,वही इस पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग ने