रायपुरसूरजपुर

बहुचर्चित डबल मर्डर केस के पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री ने दिया सहायता राशि मंत्री ने जताया आभार…

रायपुर (न्यूज डेस्क)– सूरजपुर में हुए हेड कांस्टेबल की पत्नि और नाबालिक बेटी के दोहरे हत्याकांड मामले मे करीब 10 महीने बाद पीड़ित हेड कांस्टेबल तालिब शेख के परिवार को राहत पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ा फैसला लिया है,,दरअसल सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ हेड कांस्टेबल की पत्नि और बेटी की 14 अक्टूबर 2024 को निर्ममता से हत्या कर घर से दूर नग्न अवस्था में शव फेंक दिया गया था,,जिस मामले में पुलिस ने आरोपी कुलदीप साहू समेत 06 लोगों की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया था,, हालाकि अब लगभग 10 महीने बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मानवीय संवेदनाओं को समझते हुए पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की स्वीकृति दी है,, वहीं महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि ये कदम प्रशासन की संवेदनशीलता का प्रतीक है,, साथ ही इस पहल से न सिर्फ पीड़ित परिवार को राहत मिलेगी, बल्कि समाज में न्याय और संवेदना की भावना भी मजबूत होगी,,सरकार का यह फैसला एक बार फिर यह साबित करता है कि संकट की घड़ी में सरकार अपने नागरिकों के साथ खड़ा है,,

Back to top button