मतदाता सूची में गड़बड़ी का लगा आरोप सुधार नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
सुरजपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शी कराने चुनाव आयोग नए नए निर्देश जारी कर रहा तो, चुनाव की सुगबुगाहट के बीच मतदाता सूची में गड़बडी की शिकायत लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंच रहे हैं, गड़बडी ठीक न होने पर चुनाव बहिष्कार की बातें भी कह रहे हैं,, दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में नाम कटाने और जुड़वाने के बाद अब सूची का अंतिम प्रकाशन हो गया, लेकिन सोहागपुर गांव के दर्जनों ग्रामीण आज विभागीय अधिकारियों से मिले और बड़ी संख्या में हुई, मतदाता सूची को ठीक करने को लेकर आवेदन दिया,, ग्रामीणों के अनुसार सोहागपुर पंचायत के करीब 53 से ज़्यादा लोगों को उनके वार्ड से दूसरे वार्डों में उनका नाम अंकित कर दिया है, जिससे अब उनके सामने चुनाव लड़ने या अपने कैंडिडेट को जिताने में दिक्कत होगी, ग्रामीणों का यह भी आरोप है, कि यह किसी षडयंत्र और साजिश के तहत किया गया, ताकि अपने मन मुताबिक व्यक्ति का चुनाव कर सकें, जहां शिकायत कर्ताओं ने अधिकारियों से मिल हटाए गए लोगों के नाम यथावत रखने की मांग की है, और मांगें नहीं पूरी होने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी भी दी है,,अधिकारी जॉच कर उचित कार्रवाई की बात तो कह रहे,,लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद जहां आरक्षण का डेट भी निर्धारित हो चुका ऐसे में क्या इन ग्रामीणों की मांगें सुनी जाएंगी, और अगर मतदाता सूची नहीं सुधरता है तो पारदर्शी इलेक्शन कैसे होगा ???