Uncategorised

पुलिस एक्शन में राशन कार्ड नहीं तो होगी चालानी कार्रवाई!

सूरजपुर। (होस)अगर अब तक अपने राशन कार्ड नहीं बनवाई हैं तो यह आपके लिए चिंता का सबक हो सकता है।(सूरजपुर होस)– जी हां, सूरजपुर ट्रैफिक पुलिस के नए ट्रैफिक नियमों के मुताबिक अब ट्रैफिक पुलिस के मांगने पर आपको राशन कार्ड दिखाना होगा। ऐसा नहीं करने पर 5100 रुपये तक का चालान कट सकता है। अभी लोगों में नए ट्रैफिक नियमों से महंगे चालान का डर खत्म ही नहीं हुआ था कि अब विपक्ष की नई घोषणा से लोगों के कान खड़े हो गए हैं। सूरजपुर पुलिस अधीक्षक ने फोन पर पत्रकारों को बताया हैं की अब लोगों को गाड़ी के सारे कागजों के साथ-साथ राशन कार्ड भी दिखानी होगी। अगर राशन कार्ड नहीं दिखाई गई तो उनका 5100 रुपये तक का चालान काटा जाएगा। इस नए आदेश के बाद से लोग घबरा से गए हैं। कई लोगों का कहना है कि उन्होंने अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाया हैं कुछ के राशन कार्ड तो गुम भी गए हैं। इस आदेश के बाद नगर पालिका में लम्बी कतार लगी हुई हैं।

कोतवाली प्रभारी भी दिखे एक्शन में!

सूरजपुर कोतवाली प्रभारी विमलेश दुबे भी इस फैसले को लेकर ट्रैफिक पुलिस के साथ कम से कदम मिलाकर काम करने की बात कर रहे हैं उन्होंने कहा कि मेरे कोतवाली क्षेत्र में जितने भी लोग हैं वह इस बात का विशेष ध्यान दें कि अगर बिना राशन कार्ड के सड़क पर दिखे गाड़ी चलाते हुए तो तत्काल यातायात प्रभारी को बुलाकर चालान कटवाया जाएगा और कोतवाली पुलिस की पूरी टीम लगातार सड़कों पर घूम रही है और सभी का राशन कार्ड चेक कर रही है हालांकि इस खबर से पूरे शहर में हलचल मच गई है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस अधिकारी बृजेश पांडे का कहना है कि यह पूरी तरह से अफवाह है। हालांकि, कुछ मज़ाकिया पत्रकारों ने इसे गंभीरता से ले लिया और अब ड्राइविंग के लिए राशन कार्ड जरूरी ट्रेंड कर रहा है।

Back to top button