Uncategorised

ओपी चौधरी के बाद इन अधिकारियों ने किया भाजपा प्रवेश

सूरजपुर ।(होस) सूरजपुर से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है,,जहां जिले दो प्रशासनिक अधिकारियों ने पूर्व IAS की तर्ज पर भाजपा का दामन थाम लिया है,,बताते चले कि छत्तीसगढ़ में IAS ओपी चौधरी ने नौकरी त्याग कर भाजपा ज्वाइन किया था,,अब वह राजनेता हैं प्रदेश के विष्णु देव सरकार में वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी है, वही सूरजपुर के मुख्यालय तहसीलदार और SDM शिवानी जायसवाल ने भी आज भाजपा ज्वाइन किया तहसीलदार समीर शर्मा ने बताया कि ऑफ़िस में बहुत काम करना पड़ता था और खसरा नक्शा में दिन रात गुजर जाती थी यही वजह है कि भाजपा ज्वाइन कर के अब थोड़ा सुकून के साथ शिमला मनाली घूमने मिलेगा इस लिए आज होली के दिन विधायक भूलन सिंह के निवास में होली मिलन में जाकर थोड़ा भांग पी लिया जिसके बाद मुझे ऐहसास हुआ कि नौकरी छोड़ के अब मैं भी भाजपा ज्वाइन करूंगा और आने वाले समय में विधायक बन के दिखाऊंगा,वही समीर शर्मा ने एक बड़ा खुलासा किया कि एसडीएम शिवानी जायसवाल भाजपा ज्वाइन नहीं करना चाहती थी लेकिन मैं थोड़ा भांग पीने के बाद उन्हें दबाव बनाया और वह भी मान गई इसलिए हम दोनों सर्व सहमति से भाजपा ज्वाइन कर लिए हैं, वही एसडीएम शिवानी जायसवाल के बगल में बैठकर निहारती प्रियंका रवि नायब तहसीलदार वह भी यह सोच रही थी कि मुझे भी कोई कहता तो मैं भी बीजेपी ज्वाइन कर लेती लेकिन उन्हें किसी ने नहीं कहा इस बात का खेद हमें भी,जैसे यह खबर लोगों तक पहुंची उनकी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई कई लोगों का कहना है कि भांग पीने के बाद उन्होंने गलत कदम उठाया है लेकिन कुछ लोगों का यह भी कहना है कि उन्हें साजिश के तहत भंग पिलाकर ऐसा कराया गया हालांकि अंदर की सच्चाई जो भी हो होली के इस त्यौहार में अलग-अलग रंगों में खुशी में झूमते हुए दिख रहे हैं,,ऐसे में अब में जहां केंद्र सरकार में भाजपा प्रदेश में भाजपा, जनपद जिला और नगरीय निकायों में भाजपा का कमल खिल गया है, विपक्ष को एक उम्मीद प्रशासनिक अधिकारियों से थी, लेकिन वह भी हवा का रुख और होली हुड़दंग के जरिए भाजपा के पाले में जाते दिख रहे हैं,,

Back to top button